रांची | एक बार फिर पुन्दाग इलाके में एक दुकान से बम बरामद किया गया है. हटिया डीएसपी और प्रभारी ने छापेमारी के दौरान एक दुकान से बम बरामद किया, जिसे जगुआर की बीडीएस टीम ने डिफ्यूज कर दिया. बम मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
बता दें की पिछले सप्ताह सुखदेव नगर में पुलिस ने पिंटू नामक व्यक्ति के घर से बम बरामद किया था. आरोपी के पास से एक पिस्टल और कुछ गोलियां भी बरामद की गयी थी. सुखदेव नगर इलाके से बरामद बम को डिफ्यूज कर दिया गया था और आरोपी को जेल भेज दिया गया था. यह दूसरी घटना है जब पुंदाग ओपी क्षेत्र में बम बरामद हुआ है.