रांची। सदर अस्पताल और जिले के ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कदम उठाये गये हैं। 400 बेड वाले सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय औषधालय डोरंडा, अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू और स्वास्थ्य उपकेंद्रों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पारा मेडिकल कर्मचारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है। बता दें कि आउटसोर्सिंग पर नियुक्त कर्मियों की सेवा अवधि एक साल की है। 22 सितंबर 2023 तक सभी कर्मचारी अपनी सेवा देंगे। मैन पावर के लिए एमएस सामंता सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से काम करने की अनुमति दी गयी है। सदर अस्पताल के लिए 233 कर्मचारी, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 48 और अनुमंडल अस्पताल (ट्रॉमा सेंटर बुंडू) के लिए 55 कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है। सब मिला कर कुल 336 कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है।
सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों में सेवा देंगे कर्मी
400 बेड वाले सदर अस्पताल के मातृ एवं शिशु केंद्र, ब्लड बैंक और बिरला वार्ड में सेवा देनेवाले पारा मेडिकल कर्मी और अन्य कर्मचारियों की संख्या 233 है। इनमें सबसे अधिक स्टॉफ ग्रेड-ए नर्सों की संख्या 128 है।
इन पदों पर नियुक्त हुए कर्मचारी
पर्यवेक्षक-1, कंप्यूटर ऑपरेटर-11, एक्सरे टेक्निशियन-4, प्लम्बर-4, स्टाफ नर्स ग्रेड-ए-128, फार्मासिस्ट-5, लैब टेक्नीशियन-8, लैब असिस्टेंट-4, डायटीसीन-1, मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर-2, इलेक्ट्रीशियन-3, ओटी असिस्टेंट-11, माली-1, लौंड्री वर्कर-3, आॅप्थेलमिक सहायक-2, ईसीजी टेक्नीशियन-3, ट्रॉली मैन-6, लिफ्ट मैन-3, एम्बुलेंस चालक-4, मेनिफोल्ड टेक्नीशियन-6, वार्ड बॉय-3, वार्ड गर्ल-3, ब्लड बैंक के लिए लैब टेक्नीशियन-15, कंप्यूटर आॅपरेटर-1 और एंबुलेंस चालक-1 अपनी सेवा देंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए नियुक्त हुए 48 कर्मी
अनगड़ा-10, बेड़ो-3, बुढ़मू-3, चान्हो-3, सिल्ली-3, सोनाहातू-3, तमाड़-1, बुंडू-2, नामकुम-2, ओरमांझी-3, कांके-2, मांडर-2, रातू-4, लापुंग-3, डोरंडा-2 और विधानसभा-2 में कर्मी अपनी सेवा देंगे.
अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू में नियुक्त हुए 55 कर्मचारी
वहीं अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू में विभिन्न पदों पर 55 कर्मचारी अपनी सेवा देंगे। इनमें स्टाफ नर्स-25, ओटी असिस्टेंट-13, ओटी टेक्निशियन-5, रेडियोग्राफर-4, लैब टेक्नीशियन-2, क्लर्क/कंप्यूटर आॅपरेटर-4 और क्लीनिंग स्टाफ की संख्या-2 है।
इस दर से होगा पैसे का भुगतान
-अति कुशल: 1009.9 रुपये (प्रतिदिन)
-कुशल: 888.22 रुपये (प्रतिदिन)
-अर्ध कुशल: 668.09 रुपये (प्रतिदिन)
-अकुशल: 637.91 रुपये (प्रतिदिन)