जुडको ने कचहरी चौक से कांटाटोली चौक के बीच अरसे से ट्रैफिक परेशानी को देखते इसके चौड़ीकरण की योजना बनाई है. दोनों चौक के बीच के 2.772 किमी की सड़क को 4-लेन करने की योजना पर काम भी बढा दिया है. ई-टेंडर भी जारी कर दिया है. इच्छुक एजेंसियों से 6 अक्टूबर तक आनलाइन टेंडर डालने को कहा गया है.
जुडको के अनुसार 2.772 किमी की सड़क के चौड़ीकरण के काम पर 37 करोड़ 18 लाख 70 हजार 275 रुपये की लागत आनी है. इसके लिए टेंडर डालने वाले को टेंडर डाक्यूमेंट्स के लिए 25 हजार और बिड सिक्योरिटी के तौर पर 38 लाख जमा करने होंगे. 15 सितम्बर को प्रि- बिड मीटिंग होगी. 6 अक्टूबर तक आनलाइन टेंडर जमा होंगे. 7 अक्टूबर को इएमडी और टेंडर फीस की हार्ड कॉपी जमा किये जा सकते हैं. इसी दिन टेंडर खोला जायेगा. विस्तृत जानकारी कचहरी चौक, रांची स्थित जुडको भवन से या वेबसाइट www.jharkhandtenders.gov.in से ली जा सकती है.