बोकारो । जिले के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सेक्टर छह मोड़ के निकट एक स्कूल वैन धू-धू कर जल गई। बताया जाता है कि वाहन चालक बच्चों को स्कूल से घर छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। वाहन में सवार एक निजी स्कूल की शिक्षिका व ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई। तब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश जारी थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।