आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रांची पुलिस ने ‘शक्ति कमांडो’ को दोबारा सक्रिय करने का निर्णय लिया है। महिला जवानों की यह टीम उत्तर प्रदेश के एंटी रोमियो स्क्वॉयड के तर्ज पर काम करेंगी। इस टीम को राजधानी के कॉलेजों और प्लस 2 कॉलेजों के आसपास तैनात किया जाएगा। फिलहाल, राजधानी में कुल 15 शक्ति कमांडों की टीम है जिसमें 30 महिला सिपाही तैनात हैं। राजधानी में महिला कॉलेजों के आसपास बढ़ रही छेड़खानी की घटनाओं और डोरंडा कॉलेज में शिक्षक के साथ मारपीट के घटना के बाद इस टीम को दोबारा सक्रिय करने की योजना बनाई गयी है। बता दें कि साल 2016 में शक्ति कमांडो का गठन राज्य में लड़कियों के साथ बढ़ते छेड़खानी घटनाओं की वजह से किया गया था।
ऐसी काम करेंगी टीम
एक टीम में एक स्कूटी पर सवार 2 महिला सिपाही हर कॉलेज और प्लस-2 स्कूल के पास तैनात रहेंगी।
इन महिला सिपाहियों को वायरलेस और मोबाइल फोन मुहैया कराया जाएगा। जिसके जरीय ये वरीय अधिकारियों को सूचना देंगी। ये महिला सिपाही सुबह 10 बजे से छुट्टी होने तक कॉलेज और प्लस 2 स्कूल की निगरानी करेंगी।
संबंधित इलाके के थाना का गश्ती दल और पीसीआर भी कॉलेज / प्लस 2 के आसपास ही रहेंगे।
Previous Articleहाईकोर्ट : कैश कांड के आरोपी अधिवक्ता राजीव कुमार को मिली ज़मानत
Related Posts
Add A Comment