रांची। अपराधी कालू लामा की बीते 27 जनवरी को लालपुर थाना क्षेत्र के वीआइपी एरिया मोरहाबादी मैदान में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी लव कुश शर्मा का भाई सोनू शर्मा को रांची पुलिस ने चतरा से गिरफ्तार किया है। एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू शर्मा अपने सहयोगियों के साथ चतरा और गया जिले की सीमा पर स्थित हंटरगंज में शराब पीने आया हुआ ह। मिली सूचना के आधार पर चतरा पुलिस के सहयोग से रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सोनू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सोनू शर्मा की रांची पुलिस को तीन मामलों में तलाश थी।

आपसी गैंगवार में मारा गया था कालू लामा
अपराधी लवकुश शर्मा और कालू लामा गिरोह के बीच हुए गैंगवार में कालू लामा मारा गया था, जबकि उसका भाई राजू और एक और युवक शुभम विश्वकर्मा घायल हो गये थे। मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज में लवकुश शर्मा गैंग के अपराधी गोलियां चलाते हुए देखे गये थे। पांच की संख्या में आये अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। कालू लामा के जेल से बाहर निकलने के बाद लवकुश शर्मा ने उसके साथ मिल कर काम करने का आॅफर दिया था। दोनों के बीच एक साथ काम करने को लेकर मीटिंग भी हुई थी, लेकिन कालू लामा ने लवकुश की बात मानने से इनकार कर दिया था।

सोनू शर्मा को डर था कि कालू लामा उसकी हत्या कर देगा
लवकुश शर्मा का भाई सोनू शर्मा इस बात को लेकर घबराने लगा था कि कहीं कालू लामा उसकी हत्या न करा दे। इसके बाद दोनों भाइयों ने बिहार से शूटर बुला कर घटना को अंजाम दिया। दोनों गिरोह के बीच एदलहातू में एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद सोनू शर्मा ने कालू लामा की गोली मार कर हत्या कर दी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version