बोकारो। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो जिले के फुसरो में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में तैनात शिक्षकों की गुरुवार को जम कर क्लास लगायी। औचक निरीक्षण के क्रम में वहां पहुंचे शिक्षा मंत्री ने मौजूद छात्र छात्राओं से कई सवाल भी पूछे। इसके अलावे उन्होंने छठी क्लास की एक छात्रा को स्कूल के प्रिंसिपल के नाम से एप्लीकेशन लिखने को कहा। जब छात्रा एप्लीकेशन नहीं लिख पायी, तब उन्होंने वहां मौजूद टीचर को जम कर झाड़ा।
इतना ही नहीं, शिक्षा मंत्री ने स्कूल के पूरे कैंपस का मुआयना किया। साथ ही टीचर और स्टूडेंट की हाजिरी भी चेक की। उन्होंने कहा की कुल क्षमता की महज 25 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जब ऑन-रोड स्कूल में उपस्थिति इतनी कम है, तो दूर के इलाकों में क्या होता होगा। उन्होंने साफ कहा कि बच्चों की उपस्थिति बढ़े, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल, गुरुवार को स्कूल में 500 में से महज 130 बच्चे ही उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को पढ़ाई में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें।