चंदवा। चंदवा प्रखंड अंतर्गत आलोदिया पंचायत के ग्राम हरैया में राशन कार्ड धारियों ने एक स्वर में डीलरों पर यह आरोप लगाया कि पिछले 2 से 3 माह का राशन हम लोगों को अभी तक नहीं मिला है हम लोगों को जो राशन मिलता है उसमें भी प्रति कार्ड धारी 2 से 4 किलो राशन काट कर दिया जाता है और यह बोला जाता है कि हम लोगों को ऊपर से ही कम राशन उपलब्ध होता है तो हम लोग अपने घर से कहां से दें कार्ड धारी दिन भर डीलर के घर बैठे रहे पर वह धमकी देकर चली गई की तुम लोगों को जहां जाना है वहां जाओ हमको जब होगा तब हम देंगे। बाद में जागृति स्वयं सहायता समूह के डीलरों ने से जब मीडिया कर्मी की बात हुई तो उन्होंने राशन काटे जाने के संबंध में कहा कि हम लोगों की मजबूरी है इसीलिए हम लोग काटते हैं हम लोग कुछ नहीं बोल सकते हैं क्योंकि हम लोग व्यवस्था के अंग हैं हम लोगों का यह रोजी रोटी है इसीलिए हम लोग कुछ नहीं बोल सकते हैं आप लोग उच्च पदाधिकारी से जाकर इस संबंध में बात कीजिए। संबंधित पदाधिकारी के द्वारा राशन वितरण के समय नहीं जांच करना भी दुर्भाग्यपूर्ण है अगर यह जांच करते तो कार्ड धारियों का राशन नहीं कटता और डीलर की भी समस्या से भी वह अवगत होते इन सभी प्रक्रिया में संबंधित पदाधिकारी कमी दिखाई पड़ती है। चंदवा के बीडीओ ही एमओ है विजय कुमार जो चार पद पर बने हुए है। इधर कोई भी व्यक्ति एक से अधिक पद पर रहेगा तो काम नही होगा समय की कमी दिखाई देगी उसकी का कारण है। कि बीडीओ विजय कुमार पद पर रह कर अपने काम को अंजाम नही पा रहे है।
चंदवा में कम तथा समय से नही मिलने से राशन कार्ड धारियों का हंगामा
Related Posts
Add A Comment