आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मेन रोड मल्लाह टोली बजरंगबली मंदिर में हुई घटना की सनातन महापंचायत ने कड़ी निंदा की है। सनातन महापंचायत के प्रदेश संयोजक ललित नारायण ओझा ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन अभिलंब ऐसे पागल को राज्य से बाहर के किसी मानसिक अस्पताल में जांच करायें कि वह सही में पागल है या धार्मिक पागल है। एक दो महीने पहले भी जुलूस के नाम पर धर्म विशेष के लोगों ने मेन रोड बजरंग बली मंदिर को निशाना बनाया था। उस समय भी सनातन महापंचायत सड़क पर उतरा था और अपराधियों गिरफ्तारी की मांग की थी। शारदीय नवरात्र के पवित्र समय में एक तरफ जब पूरे शहर के लोग मां दुर्गा की पूजा की तैयारी में जुटे हंै वहीं कुछ लोग साची समझी रणनीति के तहत राजधानी को जलाने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस तरह की घटना की लीपापोती करेगी तो सनातन महापंचायत चुप नहीं बैठेगा। पूरे राजधानी सहित प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाकर ऐसे धार्मिक पागलों के खिलाफ सनातन महापंचायत कार्रवाई करेगा। सनातन महापंचायत का यह भी मानना है कि किसी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तो वह अपने धर्म स्थल को नुकसान क्यों नहीं पहुंचा रहा है। क्या इस स्थिति में भी उसे हमारे मंदिर ही दिख रहा है? राज्य में अमन चैन की बात करने वाले कहा है। इस तरह की घटना से सभी सनातन भाई बहन अक्रोशित है। उनका कहना है कि सब ठीक नहीं हुआ तो ये लोग भी सड़क पर उतर कर अपने धर्म की रक्षा करेंगे।