रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा लाख कोशिश कर ले, राज्य की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के काम करने की रफ़्तार को नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को आत्मसात कर काम कर रही है। सरकार का हर फैसला इस बात की नजीर है कि उसमें सर्वजन का सुख निहित है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य की जनता से वादा किया है कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे। बहुत जल्द इस पर भी राज्य सरकार फैसला लेने जा रही है। हर हाल में झारखंड की पिछड़ी जाति को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने भी सदन में इसकी घोषणा की है और राज्य सरकार ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में ही पिछड़ों का आरक्षण छिना गया था।
ओबीसी को हर हाल में 27 प्रतिशत आरक्षण दिला कर रहेंगे : बन्ना गुप्ता
Related Posts
Add A Comment