मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि अंबाला एवं फिरोजपुर रेल मंडल में किसान आंदोलन के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 29 रेलगाड़ियां शुक्रवार को प्रभावित हुई जिसमें 11 ट्रेनें निरस्त हुई, 6 ट्रेन शार्ट टर्मिनेटेड हुई, 4 ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया गया, 7 ट्रेन शार्ट ओरिजनेटेड हुई।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि आज ट्रेन संख्या 13006, 15212, 14632, 12414, 12054, 04652, 14631, 14887, 12469, 22439, 22440 निरस्त रहीं। ट्रेन संख्या 14610, 14618, 14609, 12029, 12237, 14711 शार्ट टर्मिनेटेड हुई। रेलगाड़ी संख्या 12318, 12408, 14712, 13006,14618, 14650, 12030 शार्ट ओरिजिनेटेड हुई। वहीं ट्रेन संख्या 13152, 12492, 18477, 18478 डायवर्ट करके चलाई गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version