रांची। गूंज परिवार की ओर से सिल्ली स्टेडियम परिसर में छह सितंबर को गुरुजनों के लिए शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। आजसू प्रमुख सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो सम्मान समारोह में सिल्ली विधानसभा के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षक एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। सिल्ली विधानसभा में शिक्षा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के उद्देश्य से सुदेश कुमार महतो लगातार प्रयास कर रहे हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में अब तक सिल्ली में हुए काम
-सिल्ली के सभी 26 सरकारी हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ
-स्टूडेंट्स एक्सप्रेस बस सेवा का शुभारंभ
-7×24 लाइब्रेरी का शुभारंभ
विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी, जिसका प्रवेश परीक्षा एक दिन हो चुका है। दूसरी परीक्षा तीन सितंबर को होने वाली है।