चंडीगढ़। अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए स्टैंड साफ करने की मांग की है।

जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने भारतीय डिप्लोमैट को भी देश निकाला दे दिया है। इससे भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है।ज्ञानी रघबीर सिंह ने आज एक वीडियो जारी कर कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी पार्लियामेंट में हरदीप सिंह निज्जर के कत्ल का इल्जाम सरेआम भारतीय एजेंसियों पर लगाने की संभावना प्रकट की है। इस खबर ने समस्त संसार में बस रहे सिखों के दिलों को तोड़ दिया है।

सिखों को एक बार फिर से ब्लू स्टार ऑपरेशन 1984 सिखों का कत्लेआम और पंजाब में सरे-आम सिख नौजवानों के हुए कत्लेआम की याद दिलाई है। अगर भारत की एजेंसियां हरदीप निज्जर के कत्ल में शामिल हैं, तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version