नवादा। बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका संघ के नवादा इकाई की बैठक रविवार को श्री कृष्णा स्मारक भवन में जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित कर 29 सितंबर से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया।
संघ के मीडिया प्रभारी उषा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा सहायिकाओं के साथ सरकार वर्षों से सौतेला व्यवहार करती आ रही है। कई बार हड़ताल के समय सरकार के उच्च अधिकारियों से वार्ता में मानदेय बढ़ाने के साथ कई सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया था ।लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद भी समझौता किए गए शर्तों को लागू नहीं किया गया। जिससे आंगनबाड़ी सेविकाओं में रोष देखा जा रहा है ।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेवाकाओं को 26000 तथा सहायिका को 18000 रुपए मानदेय की मांग की गई है।सेवानिवृत्ति के बाद गुजरात के तर्ज पर पेंशन की भी मांग की गई है। अगर इन मांगों को सरकार द्वारा नहीं मानी गई, तो 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी सरकार पर होगी। 29 सितंबर से ही आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा कार्यरत परियोजना कार्यालय के निकट धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा ।ताकि पूर्ण रूप से कामकाज ठप रहे। सेविकाओं ने कहा कि हर कीमत पर आंगनबाड़ी द्वारा दिए जा रहे सुविधा ठप हो जाएगी ।उन सब ने कहा कि सरकार अपने काम के अलावा बहुत सारे काम भी सौंप देती है। जिसे अब किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा। इतना कम मानदेय में सब तरह का काम करना सेवाकाओं के लिए मुश्किल है। लेकिन सरकारी अधिकारी लगातार सेवकोओ का शोषण कर रहे हैं ।जिसके विरुद्ध अब करो या मरो के तर्ज पर लड़ाई लड़ी जाएगी। इस अवसर पर अंजू कुमारी, मंजू कुमारी, गीता कुमारी ,रोजाना काजमी सहित कई नेत्री उपस्थित थी।