नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र व राज्य में मंत्री दयानिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमलावर हो उठे हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर शनिवार को लिखा, “सनातन धर्म, सबके मंगल और कल्याण की कामना करता है जबकि कुछ लोग सनातन धर्म को वायरस, डेंगू, मलेरिया और एड्स कह रहे हैं। आज हम सब प्रस्ताव पारित कर रहे हैं कि सनातन धर्म की निंदा और अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

शिवराज सिंह चौहान इसके तुरंत बाद फिर लिखा, “हम सब धर्मों का सम्मान करते हैं। कांग्रेस का राजनीति में धर्म को अपमानित करने का षड्यंत्र किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा।”

उधर, सनातन धर्म पर दयानिधि स्टालिन की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से सनातन धर्म पर हमला करना कुंठित बिरादरी का फैशन बन गया है। उन्होंने आगे लिखा है कि सनातन बैशिंग ब्रिगेड का “निंदात्मक दिवालियापन” उल्टा पड़ेगा, क्योंकि ये लोग “झूठ की झाड़ियों” को “सच्चाई के पहाड़” से टकराने की कोशिश कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version