रांची। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश कार्यालय में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लगी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इसके अलावा प्रदेश कार्यालय के पंडित दीनदयाल सभागार में पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के ऑनलाइन प्रसारण में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय एवं अन्य नेता शामिल थे।