पटना/नवादा। बिहार नवादा-गया पथ पर केवट नगर के पास अनियंत्रित ट्रक ने 4 लोगों को रौंद दिया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस के मुताबिक अनियंत्रित ट्रक ने गुरुवार सुबह नवादा में हुए हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक गया की तरफ से नवादा आ रहा था, इसी दौरान यह घटना हुई है। सभी लोग मंडी में काम करने के लिए नवादा जा रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप वाहन का चालक इन मजदूरों से मंडी जाने का रास्ता पूछ रहा था, तभी बेकाबू ट्रक ने उन चारों को रौंद डाला। सभी मजदूर केवट नगर के रहने वाले हैं। मृतकों में प्रह्लाद कुमार (17 ), समीर कुमार (26), आकाश कुमार (15) शामिल हैं।

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना के बाद नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रशासन के अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version