नई दिल्ली। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर देश में गहमागहमी बढ़ गई है। केन्द्र सरकार ने इस पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। इसको लेकर शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मुलाकात की।

इस बीच राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुशील मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ होंगे तो देश की विकास की गति बढ़ेगी और चुनाव पर खर्च होने वाले पैसे की बचत होगी। इसके साथ चुनाव में भागीदारी यानि वोट डालने वाले मतदाता भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश का मतदाता जागरूक है और जानता है कि वोट किसे देना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version