कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ”प्राइम ईस्ट एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड” कंपनी खुद को नार्थ ईस्ट का मीडिया चैनल बताती है। जब असम के मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ लेते हैं, उसके कुछ ही महीने बाद यह कंपनी कृषि भूमि खरीदती है। महज कुछ दिनों बाद यही कृषि भूमि, इंडस्ट्रियल भूमि में बदल जाती है ।

गौरव ने कहा कि यह कंपनी भारत सरकार की ”प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना” में आवेदन करती है कि वह फूड प्रोसेसिंग का काम करेगी। इसके लिए उसे 10 करोड़ रुपये का अनुदान भी दे दिया जाता है।

गौरव ने कहा कि पहले कृषि भूमि खरीदी गई, फिर उसे इंडस्ट्रियल लैंड में कन्वर्ट कराया गया। जो कंपनी ये सब काम कराती है, वो मोदी सरकार से 10 करोड़ रुपये का अनुदान भी ले लेती है। यह सब भाजपा सरकार में ही संभव है। गौरव ने कहा कि इस भ्रष्टाचार में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा और उनकी पत्नी की संलिप्तता है। मामले की जांच होनी चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version