नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी। वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान तेलंगाना और मिजोरम में इस वर्ष होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर चर्चा के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की तीन दिवसीय बैठक हैदराबाद में कल से शुरू होगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बैठक में हिस्सा लेंगे।
वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी गठित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पहली बैठक कल हैदराबाद में बुलाई है। इस नवगठित कार्यसमिति की पहली बैठक में पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित हमारे चारों राज्यों (राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश) के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस बैठक का एजेंडा आगामी राज्य चुनावों के लिए रणनीति बनाना है।