-ब्रिटिश मूल की ट्रिना के साथ निभायीं रस्में
-मुकेश अंबानी, ललित मोदी, सुनील मित्तल मौजूद रहे
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में ब्रिटिश महिला ट्रिना से लंदन में शादी की। इस हाई प्रोफाइल शादी में उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी शिरकत की। आइपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी भी समारोह में पहुंचे थे। इनके अलावा रिसेप्शन में सुनील मित्तल, एलएन मित्तल, एसपी लोहिया, गोपी हिंदुजा सहित कई दूसरे बड़े बिजनेसमैन भी मौजूद रहे। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
गौरलतब है कि हरीश साल्वे देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं। इन्हें 2015 में पद्म भूषण अवॉर्ड मिला। वह 1999 से 2002 तक देश के सॉलिसिटर जनरल रहे। साल्वे एंटी-डंपिंग मामले की पैरवी से मशहूर हुए। 2015 में हरीश साल्वे ने सलमान खान का हिट-एंड-रन केस लड़ा था।
इंटरनेशनल कोर्ट में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव का मुकदमा लड़ने के लिए एक रुपये फीस ली थी। साल्वे ने एलएलबी की पढ़ाई नागपुर यूनिवर्सिटी से की है। केंद्र सरकार ने उन्हें वन नेशन वन इलेक्शन की आठ सदस्यीय कमेटी में भी शामिल किया है।
हरीश साल्वे ने 2020 में कैरोलीन ब्रोसार्ड से दूसरी शादी की थी। 28 अक्टूबर को लंदन के एक चर्च में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। ब्रोसार्ड ब्रिटेन की एक आर्टिस्ट हैं। उनकी भी यह दूसरी शादी थी। ब्रोसार्ड की पहले पति से एक बेटी है। इससे पहले हरीश साल्वे ने पहली शादी साल 1982 में मीनाक्षी से की थी। 38 साल बाद 2020 में दोनों अलग हो गये। पहली पत्नी से हरीश साल्वे की दो बेटियां साक्षी और सानिया हैं।
Previous Articleकिसानों को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाया जायेगा: हेमंत सोरेन
Related Posts
Add A Comment