रांची। लैंड स्कैम के आरोपी भरत प्रसाद, राजेश राय, विष्णु अग्रवाल सहित अन्य के खिलाफ इन्फोर्समेंट डॉयरेक्टोरेट (इडी) द्वारा दायरआरोप पत्र (प्रोसिक्यूशन कंप्लेन-पीसी) पर रांची पीएमएलए (प्रीवेन्शन आॅफ मनी लान्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इससे पहले 1 सितंबर को इडी ने कोर्ट में सैंकड़ों पन्नों की प्रोसिक्यूशन कंप्लेन दाखिल की थी, जिसमें यह जानकारी दी गयी है कि करोड़ों रुपये के लैंड स्कैम को कैसे अंजाम दिया गया है और इस पूरे प्रकरण में किसकी क्या भूमिका है। इससे पहले इडी विष्णु अग्रवाल की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

प्रेम प्रकाश से भी इडी कर चुकी है पूछताछ
सेना के कब्जे वाली भूमि और रांची के अलग-अलग इलाकों में फर्जी कागजात के सहारे भूमि की खरीद-बिक्री करने से जुड़े इस केस में विष्णु अग्रवाल प्रमुख आरोपी हैं। इडी ने उन्हें 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इसी केस में पावर ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश से भी इडी पूछताछ कर चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version