न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने पहुंचे डोमिनिका के विदेशमंत्री डॉ. विंस हेंडरसन ने मंच से भारत की जमकर तारीफ की है। डॉ. विंस हेंडरसन ने कहा कोरोना महामारी के दौरान भारत से मिले सहयोग को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मीडिया रिपोर्ट्स में हेंडरसन के बयान को प्रमुखता दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. हेंडरसन ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मंच से मैं बताना चाहता हूं कि मुझे याद है कि जब कोरोना महामारी के दौरान यह सोच रहे थे कि हम कैसे कोरोना वैक्सीन पा सकते हैं और अपने लोगों को बचा सकते हैं। खासकर हमारे जैसा छोटा देश, जो पर्यटन पर निर्भर करता है, हमें अपने लोगों की सुरक्षा करनी जरूरी थी। हम इस बारे में सोच ही रहे थे कि भारत ने हमारी अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए हमे वैक्सीन मुहैया करा दीं।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब दुनिया के सभी देश अपने लोगों को बचाने में जुटे थे, उस वक्त भारत सरकार ने अपने लोगों के साथ-साथ दुनिया के लोगों की भी भलाई सोची। भारत की दरियादिली ने दुनिया के कई देशों को भारत का मुरीद बना दिया है। डोमिनिका के विदेश मंत्री ने कहा कि जब हमें वैक्सीन मिल गई तो फिर हमने इन्हें अन्य कैरेबियाई देशों को उपलब्ध कराया। इसलिए मैं इस अहम मंच से और खासकर व्यक्तिगत रूप से भारत के लोगों और वहां की सरकार को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हूं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान भारत ने वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र को चरितार्थ करते हुए दुनिया के 98 देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई थी। भारत की इस वैक्सीन मैत्री को दुनियाभर में सराहा गया। महत्वपूर्ण यह है कि कई गरीब देश, जो शायद पश्चिमी देशों की प्राथमिकता में थे ही नहीं, वहां भी भारत ने समय पर वैक्सीन पहुंचाकर मानवता की नई मिसाल पेश की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version