जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम हेमंत सोरेन को पांचवां समन जारी किया है. ईडी ने सीएम को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए चार अक्टूबर को उपस्थित होने को कहा है. इससे पहले विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए हेमंत चार समन के बाद भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंच पाये हैं. इसके बाद ईडी ने पांचवां समन जारी किया है. हेमंत ने 23 सितंबर को ईडी को एक पत्र भेजा था, जिसमें अनुरोध किया गया था कि जब तक झारखंड हाईकोर्ट समन को रद्द करने के लिए दायर उनकी याचिका पर अपना फैसला नहीं सुना देता, तब तक समन पर रोक लगाया जाये. बता दें कि हाईकोर्ट ने अभी तक मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया है.