-प्रदेश में इको टूरिज्म से दो लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
-डोडिताल में विश्राम गृह बनाने का भी दिया भरोसा

उत्तरकाशी। अस्सी गंगा क्षेत्र के अगोड़ा गांव में गणेश महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सूबे के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ी सौगात दी। उन्होंने क्षेत्र के मांग पर संगम चट्टी से सेकू-मांजी मार्ग निर्माण के लिए पचास लाख की घोषणा की है।

वन मंत्री उनियाल ने अगोड़ा में जनसभा में कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे गणेश महोत्सव में आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश में इको टूरिज्म के जरिए प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने जा रही है। सरकार जल्द ही प्रदेश में फॉरेस्ट डिविजन के अंदर इको टूरिज्म जॉन खोलेगी, इसके जरिए वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां होने वाली पर्यटन गतिविधियों पर पूरी तरह से स्थानीय लोगों की पकड़ होगी, वही उसे संचालित करेंगे।

इससे होने वाली कमाई का 90 फीसद हिस्सा स्थानीय लोगों को मिलेगा जबकि दसवां हिस्सा राज्य सरकार को जाएगा। इससे स्थानीय लोगों का जंगल के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा साथ ही उनकी जीविका के लिए आय भी बढ़ेगी। इससे प्रदेश के लगभग 2 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा ।

उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में खेल नीति बनाकर जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हमारे राज्य का नाम रोशन किया उन्हें नौकरी देने का काम किया। आज सैनिकों का सम्मान हो रहा वन रैंक पेंशन देने का काम किया। सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास योजना पहुंचे।

वन मंत्री ने कहा है कि सरकार ने जो वादा जनता से किए थे उन पर खरा उतरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों के लोगों अपनी संस्कृति को संजोए रखा है। सामरिक दृष्टि से सीमन क्षेत्र के लोग हमारी पहली के काम कर रहे हैं, इसलिए सरकार की प्राथमिकता है कि सीमांत क्षेत्रों को कैसे विकास से जोड़ा जाए ताकि यहां लोगों को रोजगार मिले और पलायन को रोका सके।

उन्होंने केलसू पट्टी की मांग पर संगम चट्टी से सेकू -मांजी मार्ग के लिए पचास लाख की घोषणा की है। साथ ही डोडिताल में अगले वर्ष से विश्राम गृह बनने का भी भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि अब 20 प्रजाति के पेड़ों को छोड़कर अन्य पेड़ों काटने के लिए वन विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि गणेश की जन्मस्थली अन्नपूर्णा क्षेत्र में गणेश महोत्सव करना एक अच्छी सोच है। मैं क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को बधाई देता हूं। उन्होंने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इस क्षेत्र की सड़क के बुरे हाल थे किसी तरह से पुराने ठेकेदार से कार्य हटाया और नये ठेकेदार को कार्य दिलाया गया, जिससे आज सड़क कुछ चलने लायक बनाई। जिस सड़क के लिए सरकार ने दस करोड़ दे दिया था, वहां धनराशि देना कठिन कार्य था। उन्होंने कहा कि सरकार यदि विकास के लिए धनराशि स्वीकृत करती है तो हमारा नैतिक कर्तव्य है कि इन पर अपनी पैनी नजर रखें, जिससे धनराशि का सदुपयोग हो सके।

विधायक ने डोडिताल में हट निर्माण के लिए 12 लाख रुपये स्वीकृत हैं। उन्होंने कहा कैसे हम पर्यटन क्षेत्र में आगे बढ़ सकें, इस कल्पना के साथ दिन रात काम करना है। इससे पूर्व डोडिताल विकास समिति के प्रबंधक कमल सिंह रावत ने वन मंत्री को 14 सूत्रीय मांग पत्र पढ़कर सौंपा। इसमें कहा गया कि अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र पयर्टन की अपार संभावनाएं हैं। अगोड़ा से डोडिताल तक दोपहिया वाहन बनाया जाय, अगोड़ा से दयारा बकरियां ताल तक टोरली, डोडिताल की सौंदर्य कारण सफाई, वन विश्राम गृह बनायि जाय, गढ़वाल मंडल की तर्ज पर, वन विभाग की पुरानी रोड संगम घटी से सैकू गांव की सड़क को पुनः शुरू किया जाये। अगोड़ा से दरवा हनुमान चट्टी तक ट्रैक का निर्माण किया जाए।

मंच का संचालन डा.राधेश्याम खंडूरी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा, महामंत्री नागेंद्र चौहान, ब्लाक प्रमुख विनिता रावत, डोडीताल मंदिर समिति के अध्यक्ष बलदेव सिंह राणा, सचिव उमेद पंवार, मुकेश पंवार ग्राम प्रधान अगोड़ा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पंवार, ग्राम प्रधान अनिल सहित प्रभागीय वनाधिकारी डी पी बलूनी, गंगोत्री नेशनल पार्क के निदेशक रंगनाथ पांडेय, उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह नेगी, संतोष खंडूरी मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version