रांची। रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आइएएस अधिकारी छवि रंजन ने कोर्ट से यह गुहार लगायी है कि लैंड स्कैम से जुड़े दूसरे केस में उन्हें न्यायिक हिरासत में न लिया जाये। इसके लिए उन्होंने रांची प्रिवेंशन आॅफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की स्पेशल कोर्ट में याचिका दाखिल की है। दरअसल इडी रांची टीम लैंड स्कैम से जुड़े दो मामलों की जांच कर रही है। दोनों ही मामलों में छवि रंजन को अभियुक्त बनाया गया है, जिसके बाद अब एजेंसी उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर लेना चाहती है। लेकिन छवि रंजन ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कोर्ट से यह गुहार लगायी है कि उन्हें दूसरे मामले में न्यायिक हिरासत में न लिया जाये। छवि रंजन की याचिका पर कोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई होगी। छवि रंजन की ओर से अधिवक्ता अभिषेक चौधरी ने पक्ष रखा।