-राज्यपाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य से नक्सल को जड़ से खत्म करने की बात कही है। राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन और मैं लगातार एक-दूसरे से इस बारे में सलाह-मशविरा कर रहे हैं। राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए जल्द ही एक बड़ा प्लान लाया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि हमें यकीन है जल्द ही झारखंड से नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दिया जायेगा। दरअसल, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन और अन्य अधिकारी शुक्रवार को धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन-209 के शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इसी दौरान महामहिम ने ये बातें कहीं। शहीद जवान राजेश कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यपाल राधाकृष्णन भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल भी पहुंचे। वहां उन्होंने चाइबासा के टोंटा क्षेत्र में हुए आइइडी ब्लास्ट में 209 कोबरा बटालियन के घायल इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
बड़ा प्लान ला रहे हैं राज्यपाल और मुख्यमंत्री, झारखंड में नक्सलवाद जड़ से होगा खत्म
Previous Articleमानव तस्करी गंभीर समस्या, प्रभावी योजना की जरूरत: हेमंत सोरेन
Next Article भारतीय सेना 400 हॉवित्जर तोप खरीदेगी
Related Posts
Add A Comment