हांगझू। एशियाई खेलों में बुधवार की सुबह भारतीय निशानेबाजों ने देशवासियों को दोहरी खुशी दी। पहले जहां महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में क्वालिफिकेशन में सिफ्ट कौर समरा, आशी चौकसे, मानिनी कौशिक की भारतीय टीम ने कुल 1766 अंकों के साथ रजत पदक जीता, वहीं 25 मीटर महिला पिस्टल टीम इवेंट में ईशा सिंह, रिदम सांगवान और मनु भाकर की तीकड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।

मनु क्वालिफिकेशन में सबसे आगे रहीं, वह व्यक्तिगत स्पर्धा में स्टैंडिंग में शीर्ष पर रहीं और ईशा के साथ व्यक्तिगत फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मनु ने कुल 590 अंक हासिल किये, जबकि ईशा सिंह ने 586 और सांगवान ने 583 अंक हासिल किये।

भारतीय तिकड़ी ने कुल 1759 अंकों के साथ स्वर्ण पर कब्जा किया, जबकि चीन 1756 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, वहीं कोरिया 1742 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version