-जय प्रकाश वर्मा ने डुमरी थाना प्रभारी को दिए लिखित आवेदन दिया कहा,

-भोला सिंह और तपेश्वर सिंह के इशारे पर झामुमो समर्थकों ने बंदी बना कर गाली गलौज और पिटाई किया

डुमरी / रांची। डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार करने पर झामुमो के दबंग पूर्व जिला परिषद भोला सिंह और उसका ठेकेदार बेटा तपेश्वर सिंह के इशारे पर उसके झामुमो समर्थकों ने बंदी बना कर गली गलौज और पिटाई किया। उक्त आरोप जय प्रकाश वर्मा ने डुमरी थाना प्रभारी को दिए लिखित आवेदन में कहा है। बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर झामुमो पर भाजपा के दो कार्यकतार्ओं का अपहरण का आरोप लगाया था। रविवार को दिये गये आवेदन में कहा है कि मैं जयप्रकाश वर्मा और पूर्व मुखिया मथुरा सोरेन जरीडीह पंचायत के अंधारी गांव में घर-घर जाकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने का अपील करने गये थे। वहीं रविवार सुबह सात बजे झामुमो के कार्यकतार्ओं ने बंदी बना लिया और मार-पीट किया। साथ ही दबाव बना धमकी दे रहा था। कहा कि झामुमो के पक्ष में प्रचार करो। भाजपा छोड़ दो नहीं तो इसका अंजाम भुगतना पडेगा। बादमें जब बहुत लोग जुटने लगे तो आरोप लगाने लगा की पैसा बांट रहा था। जबकि यह आरोप बेबुनियाद है। हम दोनों को साथ ही धमकी दिया है कि अगर भाजपा नहीं छोड़ा तो जान मार दिया जायेगा। दिए गये आवेदन में छह नामजद आरोपी के साथ 50 -60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह किया है। कहा कि इस घटना के बाद दोनों लोग दहशत में है। इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। और जानमाल की रक्षा की जाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version