अररिया। जदयू के प्रदेश सचिव और छातापुर विधानसभा के प्रभारी रमेश सिंह ने पटना स्थित एक अणे मार्ग में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम के साथ हुई बैठक में फारबिसगंज शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया।उन्होंने मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।

मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में जदयू नेता ने बताया कि फारबिसगंज रेलवे स्टेशन शहर के मध्य स्थित होने के कारण शहर दो भागने बंट गया है।जिससे आमजनों को जाम की समस्या से दिनभर रूबरू होना पड़ता है।पुराना रेलवे ढाला के पास ज्योति सिनेमा मोड़ के पास फुट ओवरब्रिज के साथ अंडर पास शहर की आवश्यकता है।साथ ही उन्होंने जल निकासी वाले क्षेत्र सीताधार में भू माफियाओं के द्वारा रैयती जमीन को आवासीय में निबंधन कराकर बहाव क्षेत्र में घर बन जाने के कारण जल जमाव और बाढ़ जैसी समस्या से हरेक साल होने वाली परेशानी से भी सीएम को अवगत कराते हुए सीताधार को बचाने के लिए सकारात्मक प्रयास करने की मांग की।

विघटित मार्केटिंग यार्ड में बिना लाइसेंस के ही सैकड़ों दुकानें लगाने के कारण राजस्व को हो रहे नुकसान सहित फोरलेन सड़क से महिला कॉलेज होते हुए पटेल चौक तक बनी सड़क में भारी अनियमितता बरते जाने पर भी ध्यान आकृष्ट कराया।

जदयू नेता ने फारबिसगंज को जिला बनाने की वर्षों से उठ रही मांग के आलोक में सामरिक और सुरक्षा के दृष्टिकोण से फारबिसगंज को जिला बनाने की मांग जदयू नेता ने की और कहा कि फारबिसगंज जिला बनने की सारी मापदंड को पूरा करता है।पूर्व में सरकार को स्थानीय प्रशासन की ओर इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version