रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि आज जो छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति है, उससे हम सभी ने मिलकर राज्यपाल को अवगत कराया है। कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि रोज दिनदहाड़े खुलेआम बलात्कार, हत्या, चोरी, लूट, हिंसा की वारदातें घट रही हैं। जशपुर में एक आदिवासी शिक्षिका के साथ सामूहिक बलात्कार की शर्मनाक घटना हुई। राजधानी के देवेंद्रनगर, राजधानी से लगे मंदिर हसौद में सामूहिक बलात्कार की घटनाओं से प्रदेश शर्मसार है।

उन्होंने कहा किा बस्तर में तो हालात इतने शर्मनाक हैं कि सुकमा के पोटा केबिन में पाँच साल की बच्ची के साथ हुए अनाचार के मामले में न तो विधिसम्मत एफआईआर हुई, न ही कार्रवाई हुई। डॉ. सिंह ने कहा कि यह बेहद दु:खद है कि इस प्रकार की घटनाओं को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के संरक्षण में इस प्रकार के आपराधिक व असामाजिक तत्व बच रहे हैं। इन सारे पहलुओं को लेकर हम सबने राज्यपाल से भेंट करके आग्रह किया है कि वे प्रदेश सरकार से इन घटनाओं पर सख्ती से जवाब मांगें। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश में जुआ-सट्टा और शराब की वजह से इस प्रकार की आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और इन पर अंकुश लगाने में कांग्रेस की यह प्रदेश सरकार बुरी तरह विफल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version