भोपाल। अपने ओजस्वी शब्दों और कविताओं से देश की कई पीढ़ियों को प्रोत्साहित करने वाले ‘राष्ट्रकवि’ रामधारी सिंह दिनकर की आज (शनिवार को) जयंती है। इस मौके पर देश के कई दिग्गज नेता और हस्तियां उन्हें नमन कर रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कवि दिनकर को जयंती पर नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा राष्ट्रीयता की अलख जगाने वाले, भारतीय गौरवगान के प्रतिनिधि कवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ। आप जैसे अनूठे सृजनकर्ता की अमूल्य रचनाएं सर्वदा साहित्य जगत की निधि को समृद्ध बनाये रखेंगी।
राजा राव तुलाराम को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
एक अन्य ट्वीट कर मुख्यमंत्री चौहान ने राजा राव तुलाराम को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा अपनी वीरता एवं शौर्य से अंग्रेजी हुकूमत को नाकों चने चबवाने वाले महान राजा राव तुलाराम की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके पराक्रम एवं बुद्धिमत्ता की वीरगाथाएं सदियों तक राष्ट्रभक्ति का संदेश देती रहेंगी।