रांची। सिमडेगा में स्थित ‘रामरेखा धाम’ झारखंड के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। इसी बीच रामरेखा धाम के महंत को कुछ अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है जिससे धाम के सभी संत भय के माहौल में हैं।
10-15 की संख्या में आए कुछ अपराधियों ने रामरेखा धाम के महंत रामशरण दास को धाम छोड़ने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। अपराधियों के इस धमकी से धाम के सभी संत डर के साये में है। इस संबंध में सोमवार को धाम के महंत ने बताया कि धाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी फैली हुई है। धाम के लाखों रुपये की हेर-फेर हो रही है। इतना ही नहीं लोग धाम की जमीन को हथियाने का काम कर रहे हैं।
इस घटना की जानकारी पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने मामले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकी किसी भी धर्मगुरु को दिया जाना काफी निंदनीय है। ऐसे अपराधियों को चिन्हित करते हुए पुलिस उन पर कड़ी करवाई करें। आगे से किसी भी धर्मगुरु के इस तरह की धमकियां देने से अपराधी डरे और ऐसी घटना न घटें। विधायक भूषण बाड़ा ने पवित्र धार्मिक स्थल रामरेखा धाम में पुलिस गश्ती बढ़ाने का भी निर्देश दिया है।
मामले में एसडीपीओ खुद रामरेखा धाम में कैंप करते हुए पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं। एसडीपीओ ने कहा कि जांच चल रही है और रामरेखा धाम को पुलिस पूरी तरह से सुरक्षित रखेगी।