सिमडेगा। सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र स्थित कनरवा रेलवे स्टेशन के पास उग्रवादियों ने रेलखंड के दोहरीकरण कार्य में लगे पोकलेन को आग के हवाले कर दिया। हथियार बंद उग्रवादियों ने शुक्रवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है। आशंका जतायी जा रही है कि पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाये।
Related Posts
Add A Comment