नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केन्द्रीय मुख्यालय में स्वागत और अभिनंदन करेगा। सूत्रों के मुताबिक नारी शक्ति वंदन आरक्षण बिल को लेकर भाजपा बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी कर रही है। इसमें भाजपा की सभी महिला मंत्री एवं महिला सांसद मौजूद रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा ने बुधवार को ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ को मंजूरी दे दी, जिसमें संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है। इससे संबंधित ‘संविधान (128 वां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर निचले सदन में करीब 8 घंटे की चर्चा के बाद मत विभाजन के माध्यम से इसे 454 सांसदों ने स्वीकृति दी। अब आज राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा हो रही है।
हालांकि इस विधेयक के प्रावधानों के तहत यह कानून तब लागू होगा जब निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन का काम पूरा हो जाएगा और इस पर बनाई कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।