-नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन, यशोभूमि का उद्घाटन और आयुष्मान भव: योजना की आज शुरूआत
-18-19 सितंबर होंगी संसदीय इतिहास के लिए बदलाव की दो तारीखें
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। देश की सियासत में आनेवाले तीन दिन काफी खास होनेवाले हैं। इसकी शुरूआत 17 सितंबर से हो जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मनायेंगे। इसी दिन केंद्र सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत होगी। इसके बाद 18 और 19 सितंबर देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खास होंगे। 18 को विशेष सत्र बुलाया गया है और 19 सिंतबर को संसद नये भवन में शिफ्ट हो जायेगी।
जन्मदिन पर विश्वकर्मा योजना की लांचिंग:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को जन्मदिन है। गुजरात के वडनगर में 17 सितंबर 1950 को जन्मे पीएम मोदी 73 साल के हो जायेंगे। इसी दिन विश्वकर्मा जयंती भी है। इस मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना को लांच किया जायेगा। यह योजना पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए होगी। सरकार 13 हजार से 15 हजार करोड़ रुपये के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना की शुरूआत करेगी। गांव, शहरों में कारीगर हैं, जो अपने हाथ के कौशल से जीवन यापन करते हैं। यह योजना विशेष रूप से इन्हीं लोगों जैसे नाई, धोबी, सुतार, राजमिस्त्री आदि पारंपरिक कौशल कार्य करनेवाले लोगों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए लायी गयी है। प्रधानमंत्री ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में कहा था कि आज के विश्वकर्मा, कल के उद्यमी बन सकते हैं।
आयुष्मान भव कार्यक्रम का भी आगाज
केंद्र सरकार 17 सितंबर को ही आयुष्मान भव कार्यक्रम शुरू करनेवाली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्तियों सहित हर वांक्षित लाभार्थी तक सभी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने के लिए आयुष्मान भव नामक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान शिविर लगाये जायेंगे और 60,000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिये जायेंगे।
यशोभूमि का होगा उद्घाटन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को नयी दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन और एक्सपो सेंटर)के पहले पार्ट का उद्घाटन करेंगे। इसे लगभग 5400 करोड़ रुपये में बनाया गया है। यह कन्वेंशन सेंटर 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला है और दुनिया के सबसे बड़े एमआइसीइ स्थानों में से एक होगा। यशोभूमि में एक शानदार कन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और अन्य सुविधाएं हैं। इसे जी 20 थीम से डिजाइन किया गया है। इसके सीलिंग ब्लू कलर से डिजाइन किया गया है। सेंटर में बने हॉल में एक साथ 11000 से अधिक लोग बैठ सकते हैं। यहां 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम शामिल हैं। यशोभूमि को दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से जोड़ा जायेगा।
नये भवन में संसद शिफ्ट करने की तैयारी:
सोमवार से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है। सरकार ने संसद के विशेष सत्र का एजेंडा भी जारी कर दिया है। इसके तहत सत्र के पहले दिन 18 सितंबर को संविधान सभा से शुरू होनेवाली 75 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा की जायेगी। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, संविधान सभा से लेकर आज तक संसद की 75 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों, अनुभवों, स्मृतियों और सीख पर चर्चा के अलावा चार विधेयक भी सूचीबद्ध किये गये हैं। संसद की यह कार्यवाही मौजूदा संसद भवन में होगी। मौजूदा संसद भवन में यह संसद की आखिरी बैठक होगी। इसके बाद दूसरे दिन यानी 19 सिंतबर से सदन की कार्यवाही नये संसद भवन में होगी। जो 22 सिंतबर तक चलेगी। नये संसद भवन में शिफ्ट करने की तैयारी पूरी हो चुकी है।