नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र में हिस्सा लेने से पहले सोमवार को विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की।

आज सुबह विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के सांसद संसद भवन स्थित खड़गे के दफ्तर पहुंच कर बैठक की।

कांग्रेस ने बैठक की एक वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे के चैम्बर में संसद के विशेष सत्र को लेकर विपक्षी दलों की बैठक हुई।

उल्लेखनीय है कि आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र पांच दिनों तक चलेगा। सत्र बुलाने को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार ने सत्र के एजेंडे को गुप्त रखा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version