झारखंड उर्जा विकास निगम के कर्मचारियों और प्रबंधन की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में कर्मचारियों की हड़ताल और 18 सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी. बैठक में निगम प्रबंधन ने यूनियन की सभी बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही कर्मचारियों को जानकारी दी कि न्यू डेजीग्नेशन मैपिंग की प्रक्रिया लगभग पूरी है. गठित कमेटी 45 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं, छह फीसदी उर्जा भत्ता का मामला जल्द निगम की बोर्ड बैठक में पास करने की जानकारी दी गयी. प्रमोशन के मामले में भी निगम ने कर्मियों को संतुष्ट किया. जानकारी दी गयी कि पहले कर्मचारियों की प्रमोशन सर्कल कैडर पर मिलता है. यूनियन की मांग रही है कि प्रमोशन मुख्यालय स्तर पर दी जायें. इस संबंध में निगम ने तैयारी कर ली है. जिसका आदेश जल्द जारी किया जायेगा. यूनियन के महामंत्री वरुण सिंह ने जानकारी दी कि निगम के साथ बैठक से कर्मचारी पूरी तरह संतुष्ट है. ऐसे में 26 सितंबर से घोषित अनिश्तकालीन हडताल स्थगित कर दी गयी है.
उर्जा विकास निगम में कर्मचारियों की बैठक सकारात्मक, हड़ताल स्थगित
Related Posts
Add A Comment