-प्रधानमंत्री ने काशी में शिवधाम जैसे स्टेडियम की रखी आधारशिला
– जो खेलेगा, वही खिलेगा: नरेंद्र मोदी
-प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण का किया जिक्र, कहा, महिलाओं से कांप रही हैं राजनीतिक पार्टिया
आजाद सिपाही संवाददाता
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है। उन्हों ने कहा कि काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गयी है। अब देश का मिजाज ऐसा बना है कि जो खेलेगा, वही खिलेगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से गंजारी स्थित जनसभा स्थल हेलिकॉप्टर से पहुंचे। फिर खुली जीप में लोगों के बीच गये। शिव धाम जैसे इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। मोदी ने हर-हर महादेव से भाषण की शुरूआत की। फिर भोजपुरी में कहा कि आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं।
खेल से लेकर राफेल तक उड़ा रहीं महिलाएं:
मोदी ने कहा कि ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आयी है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। ये स्टेडियम शिवजी को समर्पित है। यहां एक साथ 30 हजार लोग मैच देख सकेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश शुरू से पुरुष प्रधान रहा है। लेकिन जब से हमारी सरकार बनी है। खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक महिलाओं को अपनी प्रतिमा दिखाने का मौका मिला है।
नारी शक्ति का किया अभिनंदन:
प्रधानमंत्री गंजारी में संपूणार्नंद स्टेडियम में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आप नारी शक्ति वंदन अधिनियम को ही लीजिए। तीन दशकों से यह कानून लटका था। यह आपकी ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को इसके समर्थन में आना पड़ा, जो पहले विरोध करते नहीं थकते थे। आप माता-बहनें जागरूक और एकजुट बनी है। यही वजह है कि हिंदुस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियां अब आपसे डर रही हैं, कांप रही हैं।
वोट लेने की राजनीति के लिए पैसे को खपा रहे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्राक्ष सेंटर भी गये। वह काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल हुए। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादातर राज्य वोट लेने की राजनीति के लिए पैसे को खपा रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन पैसों का उपयोग विद्यालय बनवाने में लगवा रहे हैं। यह पढ़ने वाले बच्चे ऐसे तैयार होंगे कि उनके परिवार को मजदूरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव से पता चला कि मेरी काशी और आसपास के जिले में कितनी प्रतिभा है। प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष सेंटर में 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। इसे 1,115 करोड़ रुपये की लागत से 16 मंडलों में बनाया गया है। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालयों के बारें में सीएम योगी से जानकारी ली। उसके बाद अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों से भी मिले।
सचिन ने मोदी को ‘नमो’ लिखा हुआ जर्सी दिया
वाराणसी (आजाद सिपाही)। स्टेडियम के शिलान्यास में कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, कपिल देव, बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जर्सी भेंट की। जिस पर ‘नमो’ लिखा हुआ है। सचिन तेंदुलकर से जर्सी लेते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे। इससे पहले सभी खिलाड़ी बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंचे। बाबा का जलाभिषेक किया।