भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंच चुके हैं। वे यहां बीएचईएल स्थित जंबूरी मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे। महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां पहुंचे हैं। कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:55 बजे वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। यहां राजा भोज विमानतल पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत कर उनकी आत्मीय अगवानी की। प्रधानमंत्री यहां से हेलिकॉप्टर द्वारा जंबूरी मैदान के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री दो घंटे से ज्यादा समय तक भोपाल में रहेंगे। कार्यक्रम के मार्ग में लोक कलाकारों द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम पेश किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने जम्बूरी मैदान में खुली जीप से प्रवेश किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उनके साथ मौजूद रहे। ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ में आगमन पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया।