नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक्स पर कहा कि आज राजघाट पर जी-20 परिवार ने शांति, सेवा, करुणा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा जैसे-जैसे विविध राष्ट्र एकजुट हो रहे हैं, महात्मा गांधी के शाश्वत आदर्श सामंजस्यपूर्ण, समावेशी और समृद्ध वैश्विक भविष्य के लिए हमारी सामूहिक दृष्टि का मार्गदर्शन करते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी एक्स पर कहा कि जी-20 प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख आज राजघाट पर एकत्र होकर बापू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राजघाट की शांति बहुत कुछ बयां करती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श हमें एक वैश्विक समुदाय के रूप में एकजुट करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version