बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर हर ओर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा है कि भारत के उत्थान के लिए उनका समर्पण और अथक प्रयास वास्तव में सराहनीय है। उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक सुधारों से लेकर बुनियादी ढांचे के विकास तक विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति देखी है।
मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी उनकी दूरदर्शी पहल ने ना केवल देश की वैश्विक प्रतिष्ठा को बढ़ावा दिया है। बल्कि लाखों लोगों के लिए अवसर भी पैदा किए हैं। स्वच्छ भारत एवं प्रधानमंत्री जन-धन योजना जैसी सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रति प्रधानमंत्री की अटूट प्रतिबद्धता ने लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व आशा जगाता है। उनका दृढ़ संकल्प भारत की भावी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक का काम करता है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के निरंतर विकास और प्रगति की आशा करते हैं।