नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देव आनंद को उनकी 100वीं जयंती पर पुरानी तस्वीरों के साथ याद किया।

दिवंगत दिग्गज अभिनेता के साथ दो अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “देव आनंद जी को एक सदाबहार आइकन के रूप में याद किया जाता है। कहानी कहने की उनकी प्रतिभा और सिनेमा के प्रति जुनून बेजोड़ था। उनकी फिल्में न केवल मनोरंजन करती थीं बल्कि भारत के बदलते समाज और आकांक्षाओं को भी दर्शाती थीं। उनका सदाबहार प्रदर्शन पीढ़ियों को प्रभावित करता रहता है। उनकी 100वीं जयंती पर उन्हें याद कर रहा हूं।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version