लोहरदगा। मोहम्मद साहब की पैदाइश के खुशी में बारह रबीउल अव्वल के मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा के जमकर नारे लगे। इस दौरान सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए थे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।