– मुहम्मद शाह नूर और गोल्डी सिंह के चयन पर मुरादाबाद के खिलाड़ियों में उत्साह
मुरादाबाद। भुवनेश्वर के उड़ीसा में हीरो जूनियर ब्वॉयज नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप डाॅ. बीसी राय ट्राफी के लिए मुरादाबाद के खिलाड़ी मुहम्मद शाह नूर का सेलेक्शन हुआ। वहीं मुरादाबाद की महिला क्रिकेटर गोल्डी सिंह का चयन झारखंड महिला अंडर-19 क्रिकेट कैंप के लिए हुआ है।
जिला फुटबाल एसोसिऐशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि 5 से 15 सितम्बर तक आयोजित होगी। मऊ में आयोजित प्रशिक्षण कैम्प के उपरांत प्रदर्शन के आधार पर 22 सदस्यीय उत्तर प्रदेश की फुटबाल टीम की घोषणा उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के अवैतनिक महासचिव मुहम्मद शाहिद ने की। जिसमें मुरादाबाद के खिलाड़ी मुहम्मद शाह नूर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शाह नूर के जूनियर टीम में चयन होने से मुरादाबाद मंडल के सभी खिलाड़ियों में उत्साह व खुशी की लहर है और सभी ने शाह नूर को बधाई दी है।
मुरादाबाद के आगवानपुर निवासी गोल्डी सिंह वर्ष 2019 से पारकर क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रही हैं। गोल्डी सिंह के कोच हिमांशु शर्मा ने बताया कि गोल्डी पूर्व में भी कई प्रदेश स्तरीय चैम्पियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं। गोल्डी 5 सितम्बर को कैंप के लिए बोकारो जाएंगी। यहां पर 6 से 9 सितम्बर तक आयोजित कैंप में हिस्सा लेंगी। गोल्डी सिंह के इस चयन पर सभी साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी।