रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार शनिवार को शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में घर-घर जाकर मतदाताओं से मिले। इस दौरान वे रांची के 64 हटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र के इलाही नगर, संजीवनी नगर एवं जाकिर कॉलोनी पहुंचे। उन्होंने मतदाता सूची से जुड़े मामलों से संबंधित उनकी शिकायतों और सुझावों को जाना।
उन्होंने आम मतदाताओं से सीधे वार्तालाप कर यह जानने का प्रयास किया कि उनके परिवार में कोई पात्र मतदाता छूट तो नहीं गया है। क्या बीएलओ उनके घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं? साथ ही मतदाता सत्यापन के बाद क्या घर के बाहर स्टीकर लगाए गए हैं? इतना ही नहीं उन्होंने एक अपार्टमेंट और दो स्लम इलाके के मतदाताओं के बीच बैठकर उनसे सामूहिक विमर्श भी किया।
भ्रमण के क्रम में कुछ मतदाताओं ने बताया कि वे अर्हता रखते हैं लेकिन अभी तक उनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाया। कुछ ऐसे भी मतदाता मिले जिनका वोटर आईडी कार्ड दूसरे राज्य, जिले एवं विधानसभा क्षेत्र का बना हुआ है लेकिन काफी समय से इस क्षेत्र में रहने के कारण अपने मत का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। इन सब के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन लोगों का सूची में नाम नहीं है उनके लिए अभियान चलाएं। ऐसे क्षेत्रों में कैम्प लगाकर नागरिकों से फॉर्म छह एवं फॉर्म आठ भरवाकर मतदाता सूची को अद्यतन बनाएं।
इससे पूर्व उन्होंने अपने सभा कक्ष में रांची की उपायुक्त एवं निर्वाचन कार्यों से जुड़े प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कुमार ने कहा कि हर बार यही संज्ञान में आता है कि रांची के मतदाता अच्छे प्रतिशत में वोट नहीं करते हैं। यह बात यहां के मतदाताओं, निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मियों और पदाधिकारियों के लिए गंभीरता के साथ चिंतन करने योग्य है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कोई भी वोटर छूटे नहीं इस उद्देश्य से हमें साथ मिलकर एक टीम भावना के साथ काम करना है।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने रांची, हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सत्यापन का धीमा कार्य देखकर रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्र में निर्वाचन के कार्य में पदाधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर अविलंब विभागीय कार्रवाई करें। कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र की मतदाता सूची में वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है और उनका नाम अभी भी सूची में मौजूद है, उनका नगर निगम से निर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मतदाता सूची से नाम विलोपित करने का काम करें।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, निर्वाचन कार्यालय के ओएसडी गीता चौबे, निर्वाचन कार्य से जुड़े जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।