– ग्रेटर नोएडा में चल रहा है यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

मुरादाबाद। ग्रेटर नोएडा में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर पीतल नगरी मुरादाबाद के निर्यातकों में काफी उत्साह है। इस ट्रेड शो में पद्म श्री से सम्मानित मुरादाबाद के दिलशाद हुसैन के साथ जनपद के 100 से अधिक निर्यातकों और कारीगरों ने मेले में अपने स्टॉल सजाए हैं।

मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव व प्रसिद्ध निर्यातक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहली बार काफी उछाल हैं। ट्रेड शो में स्टॉल लगाए लोगों में ग्राहकों की बढ़ती संख्या को लेकर काफी उत्साह है ने एमएसएमई को स्टेज शो में अवसर मिला है उन्होंने आगे बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिदिन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।

सादाबाद निवासी निर्यातक विवेक अग्रवाल ने बताया कि 2 दिन पहले देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंचकर मुरादाबाद सहित अन्य शहरों के निर्यातकों, हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन किया था। सीएम योगी ने पीतलनगरी के हस्तशिल्पियों के हाथों गढ़ी नक्काशी से निर्मित उत्पादों को बहुत ही ध्यानपूर्वक देखा था। ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट बोर्ड के पूर्व सदस्य आजम अंसारी ने इस मेले के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे मुरादाबाद का हस्तशिल्प नई ऊंचाइयों को छू सकेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version