नई दिल्ली । खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के बीच रिश्ते लगातार तनावपूर्ण हो रहे हैं, इस बीच खबर है कि एक और खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की बुधवार देर रात कनाडा के विनिपेग में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। इसे गैंगवार का परिणाम बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैंगस्टर सुक्खा खालिस्तानी समर्थक संगठन में शामिल था और चरमपंथियों की मदद कर रहा था। सुक्खा 2017 में फर्जी पासपोर्ट के जरिये भारत से भाग कर कनाडा गया था।

सुक्खा को गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई के प्रतिद्वंद्वी कनाडा में रह रहे गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला का करीबी माना जाता था। एनआईए ने 43 गैंगस्टर व खालिस्तानी आतंकियों की सूची कनाडा सरकार को सौंप कर उनकी बेनामी संपत्तियों व विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इस सूची में सुक्खा का नाम भी शामिल था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version