रांची। डुमरी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का शोर रविवार शाम पांच बजे थम जाएगा। पांच सितंबर को जनता डुमरी का नया विधायक चुनने के लिए मतदान करेगी। चुनाव में खड़े छह उम्मीदवारों में से किसके सिर पर जीत का सेहरा सजेगा, यह आठ सितंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद साफ होगा। रविवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए और आईएनडीआईए के कई दिग्गज चुनाव प्रचार में उतरकर पसीना बहाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, सुदेश महतो समेत कई स्टार प्रचारक अंतिम दिन प्रचार में ताकत झोंकेंगे।

डुमरी में झामुमो और आजसू पार्टी में मुख्य रूप से मुकाबला दिख रहा था लेकिन ओवैसी की पार्टी ने अब्दुल मोमिन रिजवी को उतारकर उपचुनाव को त्रिकोणीय मुकाबले के मोड़ पर ला दिया है। उधर, कांग्रेस, झामुमो, राजद, जदयू समेत कई दलों के नेता झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को जिताने के लिए डुमरी में कैंप कर पसीना बहा रहे हैं। वहीं आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी को चुनाव जीताने के लिए आजसू पार्टी के नेताओं के साथ-साथ भाजपा के भी सभी दिग्गज नेता जोर-शोर से लगे हैं। इनके साथ भाजपा-आजसू के कई विधायक और सांसद भी जनसंपर्क और चुनावी सभा कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version