अररिया। अररिया के रिहाईशी इलाके मारवाड़ी पट्टी रहिका टोला वार्ड संख्या 17 में कमल चवड़िया के जूट गोदाम में रविवार को आग लग गई। जिससे लाखों रुपैया मूल्य के जूट जल जाने का अनुमान है।फायर बिग्रेड के साथ स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे रहे।बारिश होने के कारण आग पर काबू पाने में लोगों को काफी परेशानी हुई।आग लगने के कारण रिहाईशी इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।

मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।सूचना के बाद मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची और जमा भीड़ को नियंत्रित करने के साथ आग पर काबू पाने की जुगत में लग गए।घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

वहीं रिहाईशी इलाके में जूट के गोदाम को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की और जिला प्रशासन से भिड़ भाड़ वाले रिहाईशी इलाके से जूट गोदाम हटाने की मांग की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version